हल्दीराम जैसी टेस्टी आलू भुजिया घर पर बनायें मिनटों में – Aloo Bhujia Sev Recipe

हल्दीराम जैसी टेस्टी आलू भुजिया घर पर बनायें मिनटों में. आलू भुजिया सेव एक बहुत ही प्रसिद्ध नमकीन स्नैक्स है. इसे भारत में बहुत पसंद से खाया जाता है. इसे हम भोजन के लिए साइड डिश के रूप में या किसी नाश्ते के रूप या शाम को चाय के साथ में परोसा जा सकता है. इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया लगता है. यहां घर पर बनाना बहुत ही आसान है.

यहां हमें बाजार में बहुत आसानी से मिल जाता है. इसे हम एक डिब्बे में स्टोर करके 1 महीने तक इसे स्टोर कर सकते हैं. लोग इसे घर पर बनाना बहुत कम पसंद करते हैं क्योंकि वे ज्यादातर बाजार जाकर खरीद कर लाते हैं.अगर हमें कुछ जल्दी बनाना है चाय के साथ इस नमकीन रेसिपी बिल्कुल एक सही ऑप्शन है.

तो आज हम सीखेंगे कैसे बनाते हैं. इसे एक बार बनाकर 2 हफ्ते तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाना और खाना बिल्कुल आसान है और यहां झटपट बनकर तैयार हो जाता है.  लेकिन हम इसे घर पर बहुत ही आसानी के साथ और इसे हम केवल मिनटों में बना सकते हैं. दोस्तों आप भी इस नमकीन को बनाना एक बार जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें. 

नमकीन नमक पारे रेसिपी

खट्टा-मीठा चना दाल नमकीन

आलू भुजिया बनाने की सामग्री

बेसन 2 कप (200 ग्राम)

उबले हुए आलू 4

लाल मिर्च पाउडर ½  छोटा चम्मच 

हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मच

नमक स्वादानुसार

हींग 2 चुटकी

गरम मसाला ½ छोटा चम्मच

तेल सेव तलने के लिए

आलू भुजिया सेव बनाने की विधि – Aloo Bhujia Sev Recipe

आलू भुजिया बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक बर्तन लेकर उसमें बेसन को छान कर निकाल लीजिए. इस  बेसन में उबले हुए आलू को कद्दू कस कर लीजिए.

अब इस मैं लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, हींग, गरम मसाला डाल कर आटा गूथ कर तैयार रख लीजिए.

इसे अब 15 मिनट तक सेट होने के लिए रख दीजिए.

कढ़ाई लेकर उस में तेल डाल कर गर्म होने के लिए गैस पर रखिए.

अब हमें सेव बनाने की मशीन लेकर इसके कंटेनर में सबसे छोटी जाली मैं तेल लगाइए.

थोड़ा सा तेल अपने दोनों हाथों में लगा कर उन्हें चिकना कर ले.

थोड़ा सा आटा ले कर उसे मशीन के कंटेनर में भरकर उसे बंद करें.

हमें तेल मध्यम गर्म होने पर और इसे चेक करने के लिए एक छोटा सा आटे का टुकड़ा डाल कर देखिए.

अगर यह आटे का टुकड़ा सिक कर तुरंत ऊपर आ जाए तो समझी है की हमारा तेल सेव तलने के लिए तैयार है.

अब मशीन को कढ़ाई के ऊपर से दबाकर कढ़ाई में बेसन डालिए. इस कढ़ाई में जितनी सेव आती है उतनी ही खुला खुला डालिए. Aloo bhujia sev recipe.

आलू भुजिया सेव जल्दी सिक जाती है. इसीलिए आप गैस की आंच मध्यम से कम ही रखें.

सेव के झाग कम होने पर और इसे ऊपर आने पर उसे पलट दीजिए.

सेव तलने में हमें  सिर्फ 2 से 3 मिनट लगते हैं.

पूरे बेसन को इसी तरह सेव बना कर रख लीजिए.

आलू भुजिया सेव अब बन कर तैयार है. 

हल्दीराम जैसी टेस्टी आलू भुजिया घर पर बनायें मिनटों में बनाए.

आलू भुजिया सेव को ठंडे होने पर एक प्लास्टिक कंटेनर में रखकर 1 महीने तक इसे स्टोर कर सकते हैं. हम इसे किसी त्योहार स्पेशल जैसा बना सकते हैं.

दोस्तों आप भी इस स्वादिष्ट आलू भुजिया को एक बार बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें. 

सुझाव

आलू भुजिया को तेल में तलते समय गैस की आंच मध्यम से कम रखिए और इसे ज्यादा गर्म तेल में बिल्कुल ना ताले.

इसे लंबे समय तक सर्व करने के लिए हम एक टाइट कंटेनर में इसे डाल कर  15 दिन तक रख सकते हैं. 

भारत में भुजिया के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?

भुजिया का सबसे प्रसिद्ध शहर राजस्थान बीकानेर है जहां पर हमें भुजिया नमकीन के दुखाने ज्यादा देखी जाती हैं और इसे खाने वाले की संख्या भी बहुत सारी है. इसके अलावा भुजिया अन्य राज्यों में भी ज्यादा देखने को मिलता है. यहां ऐसी नमकीन है जिसको हर कोई पसंद करता है. 

हल्दीराम का असली मालिक कौन है?

हल्दीराम के मालिक का नाम प्रभु शंकर अग्रवाल समेत है. हल्दीराम हमें हर दुकान मैं देखने को मिलता है. हल्दीराम का पैकेट हमें छोटे से बड़ा अपनी इच्छा अनुसार बाजार में मिल जाता है. 

नमकीन भुजिया कैसे बनाते हैं?

नमकीन भुजिया बनाने के लिए ऊपर दी गई रेसिपी को अच्छे से पढ़े और फॉलो करें.

kitchen hindi
kitchen hindi
Articles: 302

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x