
गरम गरम चाय के साथ अगर चटपटा मसाला काजू मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. मसाला काजू को रोस्टेड काजू, भुना हुआ काजू भी कहा जाता है. यहां बहुत ही बढ़िया एक हेल्दी स्नैक है. कभी-कभी हम बाजार से इसे खरीदते हैं. इसे बनाने के लिए 5 से 10 मिनट का समय लगता है.
मसाला काजू खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी स्नैक माना जाता है.अगर आप इस बार चाय के साथ कुछ नया बनाना चाहते हैं तो क्यों ना इस बार काजू मसाला जरूर ट्राई करें. इसे हम घर पर बना कर स्टोर कर सकते हैं. हम इसकी स्वाद की बात करें तो कॉफी नमकीन और टेस्टी स्नेक्स में से एक है. इसीलिए आज आपको हम काजू मसाला रेसिपी और चटपटा काजू कैसे बनाते हैं बताने जा रहे हैं.
तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि कैसे बनाते हैं मसाला काजू रेसिपी. दोस्तों आप इस रेसिपी को पढ़ कर एक बार बनाना जरूर ट्राई करें हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें.
बाजार जैसी आलू भुजिया कैसे बनाएं
हलवाई जैसी चना दाल नमकीन कैसे बनाएं
मसाला काजू बनाने की सामग्री
काजू 250 ग्राम
काली मिर्च पाउडर ¼ छोटा चम्मच
जीरा पाउडर ¼ छोटा चम्मच
नमक या सेंधा नमक स्वाद अनुसार
लाल मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार ¼ छोटा चम्मच
आमचूर पाउडर ¼ छोटा चम्मच
शुद्ध देसी घी 2 चम्मच
मसाला काजू कैसे बनाया जाता है – Roasted Masala Kaju Recipe in Hindi
सबसे पहले हमें मसाला काजू बनाने के लिए एक पैन लेकर इसमें शुद्ध घी डाल कर इसमें काजू डाल कर थोड़ा गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लीजिए. एक बात का ध्यान रखें कि काजू टूटा हुआ ना हो.
इसके बाद इस काजू को ठंडा होने के लिए एक प्लेट में डालकर रख लीजिए ताकि इन काजू में से नमी निकल कर बाहर आ जाए.
फिर इसी पैन मे हल्की आंच पर लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और आमचूर पाउडर को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
इस रेडी किया हुआ मसालों में काजू को अच्छे से मिलाइए ताकि इस मसाला काजू के चारों तरफ लगे.
इसके ऊपर से नमक डाल कर अच्छे से मिला लीजिए.
अब हमारा स्वादिष्ट मसाला काजू बनकर तैयार है. अब इसे गरम गरम चाय के साथ खूब मजा ले.
दोस्तों आपको भी इस चटपटी मसाला काजू की रेसिपी कैसे लगी आप ही इसे एक बार जरूर ट्राई करके बताना और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें.
टोस्ट और नमक काजू कैसे बनाते हैं?
एक पेन लेकर इसमें शुद्ध घी डाल कर इसमें काजू डाल कर थोड़ा गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लीजिए. फिर इसी पेन मे हल्की आंच पर लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और आमचूर पाउडर को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. इस रेडी किया हुआ मसालों में नमक और काजू को अच्छे से मिलाइए ताकि इस मसाला काजू के चारों तरफ लगे.
क्या नमकीन काजू आपके लिए अच्छे हैं?
वैसे तो आमतौर पर काजू खाना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. नमकीन काजू में कई प्रकार के मसाले, नमक और तेल में बुना जाता है. नमकीन काजू खाने के बजे बिना भुना हुआ या बिना तला हुआ काजू का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है. नमकीन या मसाला काजू खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगता है. लेकिन बिना तला हुआ और भुना हुआ काजू को हम खाएंगे तो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है.
काजू को कड़ाही में कैसे टोस्ट करें?
काजू को कढ़ाई में टोस्ट करते समय अच्छे से ध्यान देना चाहिए ताकि हमारा काजू जल ना जाए. एक खास बात का ध्यान रखें की मध्यम आंच पर ही काजू को फ्राई करें. काजू को तेल में डालते समय बीच-बीच में इसे हिलाते हुए पकाए. केवल हल्का ब्राउन होने तक ही फ्राई कीजिए.
काजू गर्म करता है क्या?
हमेशा काजू की तासीर गर्म होती है. 1 दिन में हमें कम से कम चार से पांच काजू का सेवन करना चाहिए. इसका हमें रोजाना सेवन करने से हमारे शरीर को कहीं सारे फायदे मिलते हैं. काजू का सेवन करने से हमारा बाल भी काफी अच्छे और चमकीले होते हैं.
कितने काजू एक दिन में?
हम दिन में 10 से 15 काजू का सेवन आसानी से कर सकते हैं. काजू हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे देने में मदद करता है. आप तो जानते होंगे कि काजू से ढेर सारे मिठाइयां भी बनाई जाती है.
भुने हुए काजू भिगो सकते हैं?
क्या हम बिना भुने हुए काजू को भिगो सकते हैं. क्या आप भुने हुए काजू को भिगो सकते हैं. भुने हुए काजू को हम नहीं भिगो सकते हैं इसके अलावा हम इसे दूसरी सब्जी या नाश्ते के साथ सर्व कर सकते हैं.
क्या नमकीन काजू कोलेस्ट्रॉल के लिए खराब हैं?
काजू मैं बिल्कुल कोलस्ट्रोल नहीं होता है. काजू का हम सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप को कम करने में हम मदद कर सकते हैं. काजू में कहीं प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं काजू का सेवन कम मात्रा में करने से हम वजन भी कम कर सकते हैं.
किलो काजू की कीमत कितनी होती है?
बाजार में काजू की कीमत अलग-अलग प्रकार से रहती है बाजार में देखा जाए तो 700 रुपए किलो से लेकर 1000 रुपए किलो तक यहां बिकता है.