
अंडा मैगी की रेसिपी कैसे बनाते हैं. हमेशा एक ही प्रकार का मैगी खाकर बोर हो गए हैं क्या. क्यों ना आज कुछ नया ट्राई करें. यदि हम नाश्ते की बात करें तो मैगी तो एक ऐसी चीज है जो हर बच्चे से लेकर बड़े तक पसंद करते हैं. मैगी हम कहीं प्रकार से बना सकते हैं. भूख के समय अगर हमें गरम-गरम मैगी मिल जाए तो इसकी बात ही कुछ और रहती है. मैगी को हम कभी कभी हमारे घर में बनाते रहते हैं क्या आपने कभी अंडा मैगी रेसिपी ट्राई किया है.
अंडे मैगी की स्वादिष्ट रेसिपी कैसे बनाते हैं आज हम आपको बताएंगे. सबसे जल्दी बनने वाला मैगी नाश्ते के लिए बेहद पसंद किया जाता है. इसे बनाने के लिए हमें 2 से 5 मिनट का समय लगता है. इसे बनाना भी इतना आसान है कि बच्चे से बच्चा भी इसे बहुत ही आसानी से बना सकता है.
यदि हमें ऑफिस या बच्चों को स्कूल जाने में देर हो रही हैं नाश्ते के लिए कुछ भी नहीं है तो इस समय हम इस मैगी को कम समय में बनाकर इन्हें सर्व कर सकते हैं. आइए दोस्तों देखते हैं. अंडा मैगी की चटपटी रेसिपी कैसे बनाई जाती है. आप भी इस रेसिपी को एक बार बनाना जरूर ट्राई करे हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूले.
उंगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जाएगे ये मैगी खाकर
एकदम बाजार जैसा ब्रेड आमलेट बनाने का तरीका
झटपट बनाये ब्रेकफास्ट में सूजी की वेजिटेबल इडली
अंडे वाला मैगी बनाने की सामग्री
मैगी दो पैकेट
अंडा 2
प्याज 1
हरी मिर्च 2 (बारीक कटी हुई)
मैगी मसाला 2 पैकेट
लाल मिर्च पाउडर ½ चम्मच
हल्दी पाउडर ½ चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
धनिया पत्ता ½ कप बारीक कटा हुआ
तेल दो चम्मच
अंडा मैगी बनाने की विधि – Egg Maggi Masala Recipe in Hindi
अंडा मैगी बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक पैन लेकर इसमें तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखिए.
तेल के थोड़ा गर्म होने पर प्याज और हरी मिर्च डालकर प्याज को थोड़ा ब्राउन कलर होने तक भून लीजिए.
अब इसमें मैगी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालकर इसे थोड़ी देर के लिए अच्छे से भून लीजिए.
इसके बाद इसमें अंडे फोड़ कर थोड़ी देर के लिए मिलाते हुए भून लीजिए.
अब इसमें आधा लीटर पानी डालकर इसे उबाल आने तक छोड़ दीजिए.
फिर इसमें मैगी के पीसेस को तोड़कर डालिए.
अब इस मैगी को 5 मिनट तक पकने दीजिये. ऊपर से धनिया पत्ता डालिए.
अब हमारा गरम गरम अंडा मैगी बंद कर रेडी है.
दोस्तों आप भी इस अंडा मैगी रेसिपी को एक बार बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें.
मैगी 2 मिनट नूडल्स कैसे बनाते हैं?
मैगी नूडल्स को हम केवल 2 से 5 मिनट में बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले हमें पैन लेकर इसमें पानी डालें और गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए. पानी को थोड़ी देर गर्म होने के बाद इसमें मैगी मसाला मिला लीजिए. इस मसाले में उबाल आने पर अब मैगी को तोड़ कर इसमें डाल दीजिए. अब इसे 2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक अच्छे से पकने दीजिए. हमारा मैगी नूडल्स तैयार है.
2 मैगी पैकेट के लिए मुझे कितना पानी चाहिए?
2 मैगी पैकेट के लिए दो से चार कप पानी का हम इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप सूखा मैगी बनाना चाहते हो तो कम पानी का उपयोग कर सकते हो नहीं तो आप ग्रेवी वाला मैगी चाहते हो तो थोड़ा पानी का इस्तेमाल इसमें ज्यादा करें.
क्या मैं सिर्फ गर्म पानी डालकर मैगी पका सकती हूं?
हां बिल्कुल सही केवल गर्म पानी में ही हम मैगी को पका सकते हैं. बिना स्टोव के उपयोग कर सकते हो. लेकिन पानी काफी गर्म रहना चाहिए तभी जाकर हमारा मेगी अच्छे से पक जाए.
मैगी चिकन नूडल्स में चिकन है क्या?
बिल्कुल सही बात है. मैगी चिकन नूडल्स में चिकन के टुकड़े मिलाए जाते हैं. सबसे जल्दी बनने वाला मैगी नाश्ते के लिए बेहद पसंद किया जाता है. इसे बनाने के लिए हमें 2 से 5 मिनट का समय लगता है. इसे बनाना भी इतना आसान है कि बच्चे से बच्चा भी इसे बहुत ही आसानी से बना सकता है.
क्या रोज मैगी खाना बुरा है?
वैसे तो हम रोज मैगी नहीं खा सकते हैं. मैगी में किसी प्रकार के पोषक तत्व पाए नहीं जाते हैं यहां तो केवल स्वाद के लिए ही हमें अच्छा लगता है. महीने में एक से दो बार इसे हम आसानी से सर्व कर सकते हैं. यदि हम इसमें कुछ सब्जियां मिलाकर बनाते हैं तो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी यहां बहुत ही अच्छा रहेगा. ऐसा करने से स्वाद और सेहत के लिए भी अच्छा रहेगा.
क्या हम हफ्ते में एक बार मैगी खा सकते हैं?
मैगी को हम कभी-कभी खा सकते हैं ऐसा नहीं है कि इसे हर रोज खाना चाहिए. वैसे तो महीने में एक से दो बार मैगी को हम खा सकते हैं. कुछ लोग तो हफ्ते में दो से तीन बार भी खाते हैं. लेकिन इसका हमें ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.
मैगी बनाने का सामग्री
मैगी दो पैकेट
अंडा 2
प्याज 1
हरी मिर्च 2 (बारीक कटी हुई)
मैगी मसाला
लाल मिर्च पाउडर ½ चम्मच
हल्दी पाउडर ½ चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
धनिया पत्ता ½ कप बारीक कटा हुआ
तेल दो चम्मच