उंगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जाएगे ये मैगी खाकर – Masala Maggi Recipe in Hindi

मैगी तो एक ऐसा डिश है. जिसे बच्चे तो बहुत पसंद से खाते हैं और बार-बार इसे बनाने को कहते हैं. वैसे तो हम मैगी बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.  अगर हम इसे बनाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखते हुए बनाए तो हमारा मेगी बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी बनेगा.

वेजिटेबल मैगी कैसे बनाते हैं आज हम यहां देखेंगे. मेगी को बच्चे ही नहीं बड़े लोग भी बहुत पसंद से खाते हैं. अगर हम बाहर घूम कर आते हैं. तब हमें बहुत बड़ी भूख लगती है तब फटाफट मैगी बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे हम कुछ मिनटों में ही बना सकते हैं. 

इसे बनाने के लिए भी हमें बहुत सारे सामग्री की जरूरत नहीं है. यहां 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. हम इसे नाश्ते या किसी भी समय खा सकते हैं. मैगी का टेस्ट भी लाजवाब बनता है. इसे कुछ चीजों का ध्यान में रखकर बनाते हैं. 

अगर हमारे घर में कोई मेहमान आए तब भी उन्हें ब्रेकफास्ट जैसा मैगी बनाकर दे सकते हैं. बच्चे और बड़ों को ब्रेकफास्ट में फटाफट मैगी बनाकर दे सकते हैं. अगर आप टेस्टी मैगी बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ कर एक बार जरूर ट्राई करें हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूलें . तो आइए देखते हैं कैसे बनाते हैं स्वादिष्ट मैगी बनाने का तरीका.

अंडे वाली मैगी इतनी टेस्टी बनेगी मैंने सोचा नहीं था 

टेस्टी मसाला आमलेट बनाने का आसान तरीका

बाज़ार जैसा पंजाबी आलू समोसे

मैगी बनाने का सामग्री

मेगी (एक पैकेट)

प्याज 1 (बारीक कटा हुआ)

टमाटर 1 (बारीक कटा हुआ)

हरी मिर्च  2 (बारीक कटी हुई)

क्यारेट 1 (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)

मटर के दाने ½ कप

तेल 1½ चमक 

मैगी मसाला एक पैकेट 

लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच

अदरक लहसुन पेस्ट ½ छोटा चम्मच

नमक स्वाद अनुसार

हरा धनिया ½ कप (बारीक कटा हुआ)

मैगी बनाने की विधि – Masala Maggi Recipe in Hindi

सबसे पहले हमें एक पैन में तेल डाल कर गैस पर गरम होने के लिए रखिए. 

अब गैस की आंच को कम ही रखें. तेल के थोड़े गर्म होने पर प्याज को डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भुने.  

फिर इसमें कटी हुई हरी मिर्च डालकर भुने. आखिर में क्यारेट, मटर और टमाटर डालकर अच्छे से इसे भुने.

अब इसमें मैगी डाले और इसमें इतना पानी डाले कि इसमें Maggi Noodles डूब जाए.

जब पानी थोड़ा गर्म होने पर कलछी की सहायता से अलग-अलग कर लीजिए. 

अब इसमें मैगी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट डाल लीजिए.

इसके बाद ऊपर से हरा धनिया डालकर ढक कर 5 मिनट के लिए और पकने दीजिए.

5 मिनट बाद गैस को बंद कर दीजिए.

अब हमारा मैगी नूडल्स बनकर तैयार है. अब इसका खूब मजा ले.

सबसे अच्छा मैगी कौन सा है?

वैसे तो मैगी सभी प्रकार के अच्छे होते हैं. लेकिन इन सब में से अच्छा टेस्ट की बात करें  तो न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स का स्वाद सबसे स्वादिष्टि है।

मैगी बनाने में कितना समय लगता है?

हमें उबले हुए पानी में मैगी के टुकड़ों को डालना चाहिए. अब इसमें मसाला मिलाकर 4 से 5 मिनट तक पकने दीजिये . बस हमारा स्वादिष्ट मैगी रेडी हो जाएगा.

महीने में कितनी बार मैगी खानी चाहिए?

मैगी को हम कभी-कभी खा सकते हैं ऐसा नहीं है कि इसे हर रोज खाना चाहिए. वैसे तो महीने में एक से दो बार मैगी को हम खा सकते हैं. कुछ लोग तो हफ्ते में दो से तीन बार भी खाते हैं  लेकिन इसका हमें ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. 

मैगी 3 मिनट के नूडल्स कैसे बनाएं?

मैगी नूडल्स को हम केवल 2 से 3 मिनट में बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले हमें पैन लेकर इसमें पानी डालें और गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए.  पानी को थोड़ी देर में गर्म होने के बाद इसमें मैगी मसाला मिला लीजिए, इस मसाले में उबाल आने पर अब मैगी को तोड़ कर इसमें डाल दीजिए. अब इसे 2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक अच्छे से पकने दीजिए. हमारा मैगी नूडल्स तैयार है.

मैगी कौन से देश का है?

सबसे पहले मैगी को स्विट्ज़रलैंड की कंपनी नेस्ले के उत्पाद किया था. उसके बाद यहां धीरे-धीरे सभी देशों में उपलब्ध होने लगा. 

क्या बच्चों को मैगी खाना चाहिए?

वैसे तो मैगी बच्चे और बड़ों के लिए यहां किसी के लिए भी अच्छा नहीं है. इसका हमें कम ही सेवन करना चाहिए. हमें इसे  महीने में एक से दो बार मैगी को हम खा सकते हैं. 

सबसे अच्छी मैगी कौन सी है?

सबसे अच्छी मैगी के प्रकार (Best types of Maggi)
मैगी मसाला नूडल्स (Maggi Masala Noodles) 
मैगी मसाला ओट्स नूडल्स (Maggi Masala Oats Noodles)
मैगी 2- मिनट स्पेशल मसाला नूडल्स (Maggi 2 Minutes Special Masala Noodles)
मैगी 2- मिनट नूडल्स बिना प्याज और लहसुन – Maggi 2 Minutes Noodles without Onion and Garlic
मैगी चिकन नूडल – (Maggi 2 Minutes Chicken Noodles)

kitchen hindi
kitchen hindi
Articles: 302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x