
हलवाई जैसे छोले बनाने का ये यह नया तरीका देखकर आप जो भी पुराने तरीके से बनाते हो वहां भूल जाएंगे छोला चना (चना मसाला) पंजाबी की एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है. और यहां भारत की एक फेमस रेसिपी है. इस रेसिपी को हम काबुली चना (सफेद चना) टमाटर, प्याज और कुछ मसाले मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. और इसे भटूरे के साथ सर्व किया जाता है.
घर पर एक ही खान बनाकर कर बोर हो गए हैं तो अब छोले चने को एक बार जरूर बताएं. यहां भटूरे के साथ बहुत ही टेस्टी और स्वादिष्ट होते हैं. कभी-कभी हम पार्टियों में या शादियों में खाते हैं तो हमारा मन कहता है यह कैसा बनाते हैं.
यहां रेसिपी को हम नाश्ते मैं बना सकते हैं और इसे बच्चे और बड़े खूब पसंद से खाएंगे. इसे बनाना बहुत ही आसान है. हम अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट रहते हैं.
यहां बहुत ही चटपटी रेसिपी है. हम आपको इसे बनाने का बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे ताकि आप किसी से दोबारा ना पूछ सके. तो आइए देखते हैं कैसे बनाते हैं हलवाई जैसी छोले बनाने का नया तरीका.
स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च की बहुत ही टेस्टी सब्जी
छोले बनाने की सामग्री
सफेद चने 250 ग्राम
2 टमाटर की पूरी
1 प्याज का पेस्ट
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
तेजपत्ता 2 से 3
इलायची 2
दालचीनी 2
जीरा 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मच
जीरा पाउडर ½ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
तेल 3 से 4 बड़े चम्मच
चाय पत्ती 1 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
छोला मसाला 1 एक छोटा चम्मच
आमचूर पाउडर ½ छोटा चम्मच
हरा धनिया 1 कप
तड़के के लिए
घी 2 छोटे चम्मच
हरी मिर्च 3 ( बीच में से कटी हुई)
अदरक कटी हुई 1 छोटा चम्मच
छोले बनाने की विधि – Chola Recipe in Hindi
सबसे पहले हमें छोले बनाने के लिए सफेद चने को लेकर पानी में डालकर इसे 8 से 10 घंटे तक रात को पानी में भिगो दें.
अब दूसरे दिन 1 छोटा चम्मच चाय पत्ती लेकर उसे एक मलमल के सफेद कपड़े में अच्छे से बांध दीजिए.
कुकर में चने , पानी, नमक, हल्दी डालकर और बांदा हुआ चाय पत्ती डालकर अब इसे 5 से 6 सीटी बजने तक उबालें. अब गैस को बंद कर दीजिए.
अब चने पक चुके हैं. इसे पानी में से निकाल कर अलग कर ले. और इसमें से चाय पत्ती की पोटली को निकाल दे.
अब एक पैन लेकर उस में तेल डालकर गर्म होने के लिए गैस पर रखिए.
तेल के गर्म होने पर इसमें जीरा, दालचीनी, तेजपत्ता, इलायची डालकर चटकने तक भुने.
इसके चटकते ही इसमें प्याज का पेस्ट डालिए और 1 मिनट तक भुने.
अब इसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर चम्मच से मिलाते हुए 1 मिनट तक और भुने.
अब हमारे मसाले भून चुके हैं. इसमें टमाटर पूरी डालकर मिला लीजिए.
फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर चमक से मिलाते हुए किनारों से तेल छूटने तक भूनें. गैस की आंच को मीडियम ही रखिए.
अब इसमें उबले हुए चने और उबले हुए चने का पानी 3 से 4 चम्मच डालकर 2 मिनट तक इसे पकने दीजिए.
फिर इसमें छोला मसाला और आमचूर पाउडर डालकर 4 से 5 मिनट तक पकने दीजिए.
एक बार चेक कर ले की पानी सूख कर गाड़ी ग्रेवी बन चुकी है. अगर ग्रेवी अभी गाड़ी नहीं हुई है तो इसे 3 से 4 मिनट और पकाएं. आप गैस को बंद कर दीजिए.
अब हमें इसका तड़का लगाने के लिए एक छोटी कढ़ाई में घी गरम करें. इसमें कसी हुई अदरक और हरी मिर्च डालें. इसे 1 मिनट तक भुने.
इस तड़के को छोले में मिला लीजिए. अब इसमें एक छोटा चम्मच नींबू रस मिलाएं.
अब हमारा छोला बनकर तैयार है. इसे पूरी या पराठो के साथ खाने से इसका टेस्ट बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब होता है.
दोस्तों इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप भी एक बार बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूलें.
सुझाव: छोले मसाले में घी डालने से इसके स्वाद का गुण और भी बढ़ जाता है. आप ग्रेवी को अपने अनुसार थोड़ा गाडा या पतला बना सकते हो.
[…] हलवाई जैसे छोले बनाने का ये नया तरीका […]
[…] हलवाई जैसे छोले बनाने का ये नया तरीका […]