Cheese Balls Recipe in Hindi : चीज बॉल से ऐसी रेसिपी है जो हर किसी को पसंद आती है. अगर हम नाश्ते की बात करें तो चीज बॉल्स बहुत ही आसानी के साथ हम बना सकते हैं. देखने में ऐसा लगता है कि इसे बनाना बहुत ही कठिन है लेकिन ऐसा नहीं है इसे बहुत ही आसानी के साथ बना सकते हैं. यहां मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है.

अगर आप ब्रेकफास्ट के लिए या शाम के नाश्ते के लिए कुछ नई रेसिपी देख रहे हो तो आपके लिए चीज बॉल रेसिपी सबसे बढ़िया रेसिपी रहेंगी. एक ही प्रकार का नाश्ते बनाकर हम अक्सर बोर हो जाते हैं. हम तलाश करते हैं कि हमें कुछ नवी नाश्ता रेसिपी मिल गए तो अच्छा था. बच्चे तो इस चीज बॉल्स रेसिपी को खाकर खूब मौज करेंगे.
अगर आपके बच्चे खाने के लिए जिद कर रहे हैं तो उन्हें चीज बॉल्स बनाकर एक बार जरूर खिलाई है. चीज बॉल्स रेसिपी बिल्कुल आसान है इसे कोई भी बना सकता है. यहां सिर्फ 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. यहां बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी मानी जाती है. इसे हम शाम के चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं. चाय के साथ हम इस क्रिस्पी चीज बॉल का मजा ले सकते हैं.
फटाफट बनने वाली यहां रेसिपी स्वाद और हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है. तो चलिए दोस्तों देखते हैं कैसे बनाते हैं चीज बॉल्स रेसिपी इन हिंदी. दोस्तों आप भी इस पोस्ट को एक बार अच्छे से पढ़ कर इसे बनाना एक बार जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूलें.
क्रिस्पी चटपटा स्वीट कॉर्न रेसिपी कैसे बनाएं
हलवाई जैसी प्याज़ की कचौरी बनाने का आसान तरीका
चीज बॉल्स बनाने की सामग्री
उबले हुए आलू 4
चीज कद्दूकस ½ कप
काली मिर्ची ½ छोटा चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया ½ कप (बारीक कटा हुआ)
तेल जरूरत अनुसार
नमक स्वादानुसार
चीज बॉल कैसे बनाते हैं
सबसे पहले हमें चीज बॉल्स बनाने के लिए उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लीजिए.
इसके बाद इसमें काली मिर्च, नमक, हरा धनिया को डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
फिर इसमें बेसन और कद्दूकस किया हुआ चीज को डाल कर इन सभी चीजों को अच्छे से मैश कर लीजिए.
फिर इसमें से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण को लेकर अपने हथेलियों से बॉल्स बना लीजिए.
अब एक पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखिए.
तेल के थोड़ा गर्म होने पर मीडियम आंच पर इनमें बॉस डाल कर फ्राई कर लीजिए.
फ्राई करते समय बीच-बीच में बॉस को पलटते रहिए क्योंकि यहां अंदर से पक जाए.
यहां याद रखें कि इन बॉल्स को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करिए.
अब इन बॉस को तेल में से निकाल कर एक प्लेट में रख लीजिए.
अब हमारे स्वादिष्ट चीज बॉस बनकर बिल्कुल तैयार हैं. इसे गरम गरम सर्व करें.
दोस्तों आप भी चीज बॉल रेसिपी को एक बार जरूर बनाना ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें.