
आम को हर लोग पसंद करते हैं. गर्मियों के दिनों में आम सभी लोग का फेवरेट है. अगर हम आम का जूस बनाएंगे तो इस गर्मियों में बहुत ही रिफ्रेशमेंट होगा. आम का जूस बनाना बहुत ही आसान है इसे हर कोई बहुत ही आसानी से बना सकता है.
इसे बनाने के लिए आम और चीनी की जरूरत पड़ती है. उसे मिक्सर में डालकर बनाने से उसका जूस बन जाता है. बच्चे और बड़े आम का जूस को बहुत ही पसंद से पीते हैं. और हमें बाजार में कहीं जगह आम का जूस देखने को मिलता है.
आज हम बिल्कुल बाजार जैसा ही आम का जूस अपने घर पर बनाएंगे और गर्मियों से रिफ्रेशमेंट हो जाएंगे. पके हुए आम से बनाने वाला आम का जूस बहुत ही हेल्दी ड्रिंक है. इसे हम हमारा भोजन होने के बाद स्वीट ड्रिंक के जैसा सर्व कर सकते हैं.
इस गर्मियों में हम चाहे तो घर पर ओए मेहमानों को काफी और टी के बजे आम के जूस को दे सकते हैं. आम के जूस को बनाने के लिए सिर्फ 10 मिनट की जरूरत पड़ती है. इसका रस बनाने के लिए आम के टुकड़े, शक्कर और पानी को मिक्सर में पीस आ जाता है और बनाया जाता है.
अगर हमें स्वादिष्ट आम रस का जूस चाहिए तो पके हुए आम का इस्तेमाल करना चाहिए. जिस से आम का रस स्वादिष्ट बनता है. आज हम आपके लिए लाए हैं आम का रस बनाने का आसान तरीका. चलिए देखते हैं कैसे बनाते हैं आम का जूस.
मार्केट से भी टेस्टी ऑरेंज जूस घर पर कैसे बनाएं
बाजार से अच्छा बादाम शेक बनाने का आसान तरीका
आम का जूस बनाने की सामग्री
आम 1 किलो पके हुए
चीनी 1 कप
दूध 1 कप
आम का जूस बनाने की विधि – Aam Ka Juice Banane Ka Tarika
सबसे पहले हमें आम का रस बनाने के लिए आम को अच्छे से साफ पानी में धो लीजिए.
आम का गूदा निकालने के लिए आम को अच्छी तरह से रोल करें फिर इसको निचोड़ लीजिए.
अगर हम चाहे तो आम को टुकड़ों में काट कर मिक्सी में डालकर इसका जूस बना सकते हैं.
अब एक बर्तन में आम का गूदा निकालकर रख लीजिए.
अब मिक्सर जार में आम का गूदा चीनी और दूध डालकर अच्छी तरह से बारिक पीस लीजिए.
अब हमारा आम का रस बनकर तैयार है.
इसे कुछ देर फ्रिज में रख कर ठंडा ठंडा सर्व करें.