100% स्पंजी रसगुल्ले घर पर बनाएं – Rasgulla Banane Ki Vidhi Bataye

मिठाइयां तो अनेक प्रकार के होते हैं. लेकिन उसमें से स्पेशल मिठाइयां बहुत ही कम मिलते हैं. ऐसा ही रसगुल्ला मिठाई इन स्पेशल मिठाई मैं एक है. चाशनी में डूबी ठंडी-ठंडी यहां मिठाई देखते ही मुंह में पानी आने लगता है. सभी मिठाइयों में से इसे खास पसंद किया जाता है. यहां बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब मिठाइयों में से एक है. रसगुल्ला बंगाली प्रसिद्ध मिठाई है. लेकिन आज यहां पूरे भारत में प्रसिद्ध है. आप इस मिठाई को किसी पार्टी या त्योहार के समय बना सकते हैं.

इसका  स्वाद बहुत ही मुलायम, रसीला, स्पंजी और खुशबूदार के साथ होता है. इसको ठंडा करके खाने से  इसके स्वाद का गुण और भी बढ़ जाता है. इसे बनाने की सामग्री अपने घर पर बहुत ही आसानी से मिल जाती है. और इसे बनाने के लिए भी बहुत ही कम समय लगता है. वैसे तो यह बंगाली मिठाई है. लेकिन इसे हर लोग देशी-विदेशी सभी पसंद करते हैं. तो आइए देर ना करते हुए  हम आपको बताते हैं कैसे बनाते हैं रसगुल्ला मिठाई.

केले की खीर बनाने का ये नया तरीका

दानेदार और हलवाई के जैसे बेसन के लड्डू

रसगुल्ले बनाने की सामग्री

दूध  1½ लीटर

2 नींबू का रस

अरारोट 1½ छोटा चम्मच

इलायची पाउडर  ½ छोटा चम्मच

चीनी  4 कप

पानी 2 से 3 कप

रसगुल्ले बनाने की विधि – Rasgulla Banane Ki Vidhi Bataye

दूध को एक भारी बर्तन में गैस पर गर्म कीजिए.

अब दूध में उबाल आने के बाद, गैस को बंद कर दीजिए. दूध के थोड़ा ठंडा होने पर इसमें नींबू का रस थोड़ा-थोड़ा डालते हुए एक बड़े चम्मच से अच्छे से मिलाइए.

जब दूध पूरा फट जाने पर तब इसे एक साफ कपड़े में छानकर, ऊपर से ठंडा पानी डाल दीजिए. तब इससे रसगुल्लों में नींबू का स्वाद नहीं आएगा.

अब इसे कपड़े को बांधकर उसे अच्छी तरह दबाएं, क्योंकि फटे हुए दूध का सारा पानी निकल जाए. अब हमारा रसगुल्लों के लिए पनीर तैयार है.

फिर पनीर एक थाली में निकाल लें और इसे हाथों से अच्छी तरह मैश करके आटे की तरह गूंद कर चिकना कर लीजिए.

अब इस पनीर में अरारोट मिक्स करके उसे 4 से 5 मिनट और मैश कर लीजिए और गूंदकर चिकने आटे की तरह तैयार कर लीजिए. अब रसगुल्ला बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.

फिर इस मिश्रण में से थोड़ा-थोड़ा भाग हाथों से लेकर, उसे छोटे-छोटे बॉल तैयार करके एक प्लेट में रख लीजिए.

जब सारी मिश्रण से बॉल तैयार हो जाएं, तब इनको एक गीले कपड़े से ढक कर रख दीजिए.

रसगुल्लों की चाशनी बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में चीनी और 2 से 3 कप पानी डाल कर गैस पर गर्म करने के लिए रख दीजिए.

जब चाशनी में उबाल आने के बाद, प्लेट में रखे हुए रसगुल्ले इसमें डाल दें. इसे एक प्लेट से ढक दीजिए.

रसगुल्लों को चाशनी के साथ तेज आंच पर 15 से 20 मिनिट तक पकने दीजिए. कुछ देर के बाद चाशनी गाढ़ी होने लगेगी, तब उसमें एक बड़े चम्मच से थोड़ा-थोड़ा करके पानी मिलाते रहें. आप ध्यान रखें कि चाशनी में हमेशा उबाल आता रहे.

अब चाशनी में खुशबू के लिए उसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें. रसगुल्ले पकने के बाद फूल कर बड़े हो जाएंगे, तब गैस को बंद कर दीजिए.

अब हमारे स्वादिष्ट रसगुल्ले बनकर तैयार है. इसे फ्रीज में ठंडा कर कर खाने से इसका स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट लगता है.

रसगुल्ला मुख्य सामग्री?

दूध  1½ लीटर
2 नींबू का रस
अरारोट 1½ छोटा चम्मच
इलायची पाउडर  ½ छोटा चम्मच
चीनी  4 कप
पानी 2 से 3 कप

रसगुल्ले का असली नाम क्या है?

रसगुल्ले का इंग्लिश नाम है  सिरप फील्ड रोल. इसका मतलब यह है की चासनी से भरा हुआ रोल.

रसगुल्ला गर्म या ठंडा परोसा जाता है?

रसगुल्ले को हम अपनी इच्छा अनुसार सर्व कर सकते हैं यदि आप ठंडक सर्व करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं या फिर आप गर्म करना चाहते हो तो आप इसे गर्म सर्व कर सकते हैं. ज्यादातर लोग देखा जाए तो रसगुल्ले को ठंडा तरफ करना पसंद करते हैं. अगर हम इसे फ्रीज में लगाकर सर्व करते हैं तो इसका स्वाद का गुण और भी बढ़ जाता है. 

kitchen hindi
kitchen hindi
Articles: 302

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x