
मोदक को हम अलग-अलग प्रकार के बनाए जाते हैं. यहां सभी मोदक खाने में बहुत स्वादिष्ट दिखते हैं. आज हम आपको पारले जी बिस्किट के मोदक कैसे बनाते हैं. पारले जी बिस्किट मोदक को बनाना बहुत सिंपल है. यहां बिस्किट का मोदक बहुत ही झटपट और टेस्टी मोदक होता है. इसे बनाने के लिए पारले जी बिस्किट को चीनी में मिलाकर मिक्सर में पीसा जाता है. इसका टेस्ट बढ़ने के लिए इसमें कुछ ड्राई फ्रूट्स मिलाए जाते हैं.
इन सारी चीजों को मिलाकर इसको मोदक के सांचे में डाल कर इसे बहुत टेस्टी मोदक बनाया जाता है. पारले जी बिस्किट का मोदक बच्चों को बहुत पसंद आता है और साथ ही बड़े लोगों को भी बहुत पसंद आते हैंपारले जी बिस्किट से मोदक मिठाई 5 मिनट में बिना गैस जलाये बनाया जाता है. तो आइए हम देखते हैं कैसे बनाते हैं यहां स्वादिष्ट पारले जी बिस्किट का मोदक.
मकर संक्रांति पर बनने वाली तिल पापड़ी
पारले जी बिस्किट मोदक बनाने की सामग्री
पारले जी बिस्किट 1 पैकेट (100 ग्राम)
चीनी 1 छोटी चम्मच पीसी हुई
घी ½ छोटा चम्मच
सूखा खोपरे का बुरा 1 छोटा चम्मच
दूध 3 से 4 छोटी चम्मच
कोको पाउडर 1 छोटा चम्मच
पारले जी बिस्किट मोदक बनाने की विधि – Parle G Biscuit Modak Recipe
पहले पारले जी बिस्किट को लेकर इसे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सर में डालिए.
इसे मिक्सर में बारीक पीस के रख लीजिए.
अब इसे एक बाउल में निकालें.
इस पीसे हुए मिश्रण में 1 छोटी चम्मच पिसी हुई चीनी, 1 छोटा चम्मच सूखे खोपरे का बुरा, ½ छोटा चम्मच घी, और कोको पाउडर अब इन सारी चीजों को मिलाकर रख लीजिए.
इसमें थोड़ा थोड़ा दूध मिलाकर और ऐसे हाथों से दबाकर बिस्किट का डो बना लीजिए.
अब हमारा मिश्रण तैयार है मोदक बनाने के लिए.
अब एक मोदक का सांचे में थोड़ा घी लगाइए और इस मिश्रण सांचे में डालिए.
इस सांचे को पूरी तरह भर कर मोदक बना लीजिए.
आप इन सभी मोदक को बना कर रख लीजिए.
अब हमारा स्वादिष्ट पारले जी बिस्किट मोदक बनकर तैयार है.
[…] Parle G Biscuit Modak Recipe – पारले जी बिस्किट से मोदक मिठाई 5 मिनट में. […]
[…] Parle G Biscuit Modak Recipe – पारले जी बिस्किट से मोदक मिठाई 5 मिनट में. […]
[…] […]