जब जलेबी की बात की जय तब हमारे मुंह में पानी आ जाता है. जलेबी भारत की एक लोकप्रिय मिठाई है. यहां खाने में बहुत मीठी और कुरकुरी होती है. बड़े और बच्चे इसे बहुत ही चाव से खाते हैं. अगर हमें गरम गरम जलेबी मिल जाए तो इसका मजा ही आ जाता है. इसे त्योहार और किसी खास दिन पर बना कर खा सकते हैं. आज हम आपको बिल्कुल हलवाई जैसी जलेबी कैसे बनाते हैं घर पर बताएंगे.

भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी ही है. अक्सर इसे नॉर्मल बनाई जाती है और कुछ लोग तो इसे खोए से बनाते हैं. यहां हमें हलवाई की दुकान पर आसानी से मिल जाती है. आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बता रहे हैं. इसे अपने घर पर बहुत ही आसानी के साथ बना सकते हैं. हमें इसे बनाना बहुत ही मुश्किल लगता है लेकिन ऐसा नहीं है. मैदा और दही को मिलाकर इसका एक घोल तैयार किया जाता है. जिलेबी को फ्राई करने के बाद चाशनी में मिलाया जाता है.
यहां एक केसरी या पीले रंग की मिठाई है. जलेबी को हम दो तरीके से बना सकते हैं. पहला तरीका घर पर ही पूरे सामग्री को तैयार करें और दूसरा तरीका इंस्टेंट जलेबी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर हम स्वाद के अनुसार देखा जाए तो घर पर सामग्री से बनाई जाने वाली यहां बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरी होती है.
आज हम आपको घर पर बनाई जाने वाली स्वादिष्ट और कुरकुरी जलेबी रेसिपी बनाना बताएंगे. दोस्तों आप भी इस टेस्टी जलेबी को एक बार बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और करना ना भूले. तो आइए हम इस तरीके से आप स्वादिष्ट और कुरकुरी रेसिपी अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
स्वादिष्ट पपीते का हलवा बनाने का आसान तरीका
सिर्फ दूध और चीनी से बाजार जैसे रसगुल्ला बनाएं
जलेबी की सामग्री
मैदा 1 कप
दही ½ कब
तेल या घी (फ्राई करने के लिए)
कपड़ा जिसके बीच में छेद हुआ हो
चीनी 2 कप
संतरी कलर थोड़ासा
जलेबी बनाने की विधि – Jalebi Banane Ki Recipe
सबसे पहले हमें जलेबी बनाने के लिए मैदे और दही मिलाकर इसका गाढ़ा बैटर तैयार कर लीजिए.
अगर हमें जरूरत पड़ने पर पानी भी इसमें डाल सकते हैं.
6 से 7 घंटे के लिए इसमें खमीर उठने को रख दीजिए.
जब हमारा बैटर गुदागुदा हो जाए और ऊपर छाग दिखने लगेगा, तब चाशनी तैयार कर लीजिए.
अब पानी और चीनी को मिलाकर हल्की आंच पर चाशनी को बनाएं.
कुछ समय के लिए तेज आंच पर चाशनी गाढ़ा करे और इसमें संतरा कलर थोड़ा सा मिला लीजिए.
जब चाशनी तार छोड़ने लगेगी, तब इसे गैस पर से उतार कर हल्का ठंडा कर लीजिए.
एक पैन लेकर उसमें तेल या घी डालकर गैस पर गरम होने के लिए रखिए.
तेल के गर्म हो जाने पर, अब कपड़ा में बैटर डालकर गर्म तेल में दबाए. अब इसे मीडियम आंच पर पकाएं.
जब जलेबी हल्की सी ब्राउन होने लगे, तब इसे बाहर निकाल कर चाशनी मैं डाल दीजिए.
2 मिनट तक चाशनी में इन्हें भीगने दीजिए. अब हमारी गरम गरम जलेबी बनकर तैयार है. इसका खूब मजा ले.
दोस्तों आप भी इस टेस्टी जलेबी को एक बार बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और करना ना भूले.
टिप्स: जलेबी का बैटर बहुत ज्यादा गाढ़ा बहुत ज्यादा पतला नहीं बनाना चाहिए. इसका आप जरूर ध्यान रखें.
जलेबी के लिए कितने तार की चाशनी?
हमें जलेबी बनाने के लिए एक तार की चाशनी की जरूरत पड़ती है. चाशनी तैयार होने के बाद इसे चाशनी को लेकर अपने हाथ से चेक कर लेना चाहिए यह पतली बनी है या नहीं. जलेबी को बिल्कुल गर्म चाशनी में भी ना डालें.
चाशनी तैयार है या नहीं कैसे चेक करें?
पानी और चीनी को मिलाकर हल्की आंच पर चाशनी को बनाएं. कुछ समय के लिए तेज आंच पर चाशनी गाढ़ा करे और इसमें संतरा कलर थोड़ा सा मिला लीजिए.
जब चाशनी तार छोड़ने लगेगी, तब इसे गैस पर से उतार कर हल्का ठंडा कर लीजिए.
जलेबी की सामग्री?
मैदा 1 कप
दही ½ कब
तेल या घी (फ्राई करने के लिए)
कपड़ा जिसके बीच में छेद हुआ हो
चीनी 2 कप
संतरी कलर थोड़ासा
जलेबी कितने दिन में खराब होती है?
जलेबी हम 1 दिन तक रखकर इसे खा सकते हैं. लेकिन गरम गरम जलेबी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. लोग तो अक्सर गरम गरम जलेबी खाना ही पसंद करते हैं.
भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी ही है. अक्सर जलेबी नॉर्मल बनाई जाती है और कुछ लोग तो इसे खोए से बनाते हैं.