तो आइए देखते हैं हम इसे आसान तरीके से कैसे बनाते हैं तुरई की सब्जी.

सबसे पहले हमें तुरई की सब्जी बनाने के लिए तुरई को अच्छे से पानी में धोकर और इसे छीलकर चाकू से बारीक काट लें.

अगर किसी तुरई में शकत बिंजा है तो उसे निकाल दीजिए.

तुरई की सब्जी बनाने से पहले इसे पानी में डालकर रखिए.

अब एक कड़ाही में घी को गर्म करें और इसमें जीरा और हींग डालिए.

तब यहां चटकाने लगे इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर थोड़ा भूनने के बाद तुरई डालें और अब इसे भी तेज आंच पर फ्राई कर लीजिए.

फिर इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक, आमचूर पाउडर और चीनी डालकर धीमी आंच पर  पकने दीजिए.

सब्जी को ढककर पकाते हुए, बीच-बीच में इसे कलछी से चलाते रहे.

अगर यहां सब्जी कड़ाही में लगने लगे तो हम थोड़ा पानी इसमें डालें.

जब हमारी तुरई की सब्जी पूरी तरह से पक जाने पर इसमें हरा धनिया ऊपर से मिलाइए.

अब हमारी तुरई की स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार है. अब हम इसे रोटी पराठा या पूरी के साथ सर्व कर सकते हैं.