सबसे पहले हमें मेथी पराठा बनाने के लिए एक बर्तन में गेहूं के आटा और बेसन को छान लीजिए.

अब मिक्सर में मेथी, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च इन सभी का पेस्ट बना लीजिए.

गेहूं के आटे और बेसन में इस बना हुआ पेस्ट और अजवाइन मिलाकर आटा गूंदे.

फिर आटे से लोइयां तोड़कर बेल लीजिए.

अब गैस पर मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखिए.

तवे के थोड़ा गर्म होने पर इस पर थोड़ा तेल लगा कर इसे चिकना कर लीजिए.

अब एक एक कर कर इस पर पराठे सेके. पराठे की दोनों तरफ तेल लगा कर सेके.

इसी प्रकार अपने सारे पराठे सेके.

अब हमारे गरम-गरम मेथी के पराठे बनकर तैयार हैं. इस पराठा को हम दही चटनी, सालन, सब्जियां के साथ सर्व कर सकते हैं.

तो दोस्तों आप भी इस स्वादिष्ट मेथी के पराठे बनाना एक बार जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूलें.