सबसे पहले हमें मसाला आमलेट बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रखिए.

तेल के गर्म होते ही इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालिए.

प्याज को थोड़ा ब्राउन होने दे.

अब अंडे फोड. इन्हें अच्छी तरह फेंट लें. इसमें नमक और काली मिर्च को अच्छी तरह से मिला लीजिए.

अब अंडे और सब्जियों को एक साथ मिलाकर भून लीजिए.

अब एक पैन लेकर गर्म होने के लिए गैस पर रखिए. इसमें मक्खन डालें. ऊपर से अंडे और सब्जी का मिक्सचर डालें.

फिर हरा प्याज, हरा धनिया और कद्दूकस किया चीज़ को डालिए.

अब इसे अच्छी तरह फ्राई कर लीजिए. ऑमलेट के दो फोल्ड कर लीजिए.  आमलेट के नीचे थोड़ा सा मक्खन डालें.

अब गैस को बंद कर दीजिए. ऊपर से हरा धनिया गार्निश करें.

अब हमारा टेस्टी मसाला आमलेट बनकर तैयार है. इसे रोटी या पराठे के साथ गरम गरम सर्व करें