सबसे पहले हमें एक पैन में तेल डाल कर गैस पर गरम होने के लिए रखिए.

अब गैस की आंच को कम ही रखें.

तेल के थोड़े गर्म होने पर प्याज को डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भुने.

फिर इसमें कटी हुई हरी मिर्च डालकर भुने.

आखिर में क्यारेट, मटर और टमाटर डालकर अच्छे से इसे भुने.

अब इसमें मैगी डाले और इसमें इतना पानी डाले कि इसमें Maggi Noodles डूब जाए.

जब पानी थोड़ा गर्म होने पर कलछी की सहायता से अलग-अलग कर लीजिए.

अब इसमें मैगी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट डाल लीजिए.

इसके बाद ऊपर से हरा धनिया डालकर ढक कर 5 मिनट के लिए और पकने दीजिए.

5 मिनट बाद गैस को बंद कर दीजिए.

अब हमारा मैगी नूडल्स बनकर तैयार है. अब इसका खूब मजा ले.