सबसे पहले हमें केरला पराठा बनाने के लिए मैदा को अच्छे से छानकर एक बर्तन में निकाल कर, नमक, अजवाइन डालकर और 2 छोटी चम्मच घी डाल कर अच्छे से मिलाएं.

थोड़ा पानी डालकर आटा को नरम गूथिये. अब आटे को 4 से 5 मिनट मसल मसल कर अच्छी तरह बिल्कुल चिकना होने तक गूंथिये.

इस आटे को 15 से 20 मिनट तक ढक कर रख दीजिए. क्योंकि आटा फूल कर सैट हो जाए.

अब इस आटे को 20 मिनट के बाद 5 से 6 लोइयां बना लीजिए. अब एक एक लोई उठाकर फिर इसे सूखे मैदा की सहायता से बिल्कुल पतला बेलिये.

बेले गये परांठे के ऊपर से एक चम्मच घी डालकर और घी को चारों ओर से फैला दीजिये. इसके बाद रोटी को लंबाई में फोल्ड करते हुए रोल कर लीजिए.

अब गैस पर तवा गर्म करने के लिए रखिए.

इसके बाद तवे पर घी डालकर चिकना कर लीजिए. अब इस पर पराठा डाल कर और इसे मध्यम आंच पर सेकें.

पराठे के ऊपरी भाग पर घी लगाकर चिकना कर लीजिए. फिर इसे पलटकर दूसरी तरफ भी सेक लीजिए.

सभी पराठे इसी तरह से बना लीजिए. अब हमारे केरला पराठे बन कर बिल्कुल तैयार है.

अब इन केरला पराठों को किसी सब्जी, आलू खुरमा, चिकन या मटन करी के साथ सर्व कर सकते हैं