सबसे पहले हमें काजू पिस्ता रोल बनाने के लिए  एक बर्तन लेकर पानी डाल कर  इसमें काजू डाल कर  भिगो दीजिए.

अब पिस्ता चिल्का निकाल कर  इसे भी एक बर्तन में  पानी के साथ डालकर भिगो दीजिए.

इन दोनों को  अलग-अलग पीसकर इसका पेस्ट बनाकर अलग अलग बर्तन में रख लीजिए.

इसके बाद काजू पेस्ट में 350 ग्राम चीनी डालकर दोनों को मिलाकर इनका पेस्ट बना लीजिए.

फिर पिस्ता के पेस्ट में 150 चीनी डालकर इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए.

काजू और पिस्ता अलग-अलग पकड़िए तब तक कि इसमें चीनी का पेस्ट गुल जाए.

अब इन दोनों को हाथों में लेकर एक शीट बना लें और इसे बीच से रोल बना लीजिए.

अब इन्हें सिल्वर लीफ से गार्निश करके अपने आकार में काट कर सर्व कर लीजिए.

दोस्तों आप भी इस काजू पिस्ता रोल बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और शेयर करना बिल्कुल ना भूलें.