इडली सांभर बनाने के लिए सबसे पहले हमें प्रेशर कुकर में दाल, 3 से 4 कप पानी और नमक डालकर मीडियम आंच पर उबलने के लिए रख दीजिए.

जब इसमें 3 सीटी लग जाने पर गैस के आंच को बंद कर दें. अब कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालकर गरम कर लीजिए.

तेल के गर्म होने पर इसमें सभी सब्जियों को डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिए.

फिर इसे ढककर 8-10 मिनट तक पकने दीजिए. अब इसमें चीनी और सांभर मसाला डालकर ढक दें.

जब हमारे सब्जियां पकने पर इसमें इमली का गूदा डालकर मिला लीजिए.

अब इसमें दाल डालकर 4-5 मिनट तक रखकर मीडियम आंच पर पकने दीजिए.

इसके बाद गैस के आंच को बंद कर दें.

सांभर के तड़के के लिए पैन में एक चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए.

तेल के गर्म होने पर इसमें राई, साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर तड़का लीजिए.

गरम तड़के को सांभर में डालकर 5 मिनट तक उबालकर गैस की आंच को बंद कर दीजिए.

इसके ऊपर से हरा धनिया पत्ता डालिए.

अब हमारा स्वादिष्ट सांभर बनकर तैयार है.  इसे हम इडली, डोसे और वड़े के साथ सर्व कर इसका मजा ले