क्या आपने कभी मिक्सड वेजिटेबल सूप पिया है. सर्दियों के समय गरम गरम  वेजिटेबल सूप अगर हमें मिल जाए तो इसकी बात ही कुछ और रहेंगे.

सबसे पहले हमें मिक्सड वेजिटेबल सूप बनाने के लिए सारी सब्जियों को अच्छे से पानी में साफ धोकर इसे बिल्कुल बारिक कट कर लीजिए.

अब एक बर्तन में कॉर्न फ्लोर को डाल लीजिए.

अब पैन लेकर इसमें तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए मध्यम आंच पर रखिए.

तेल के थोड़ा गर्म होने पर नमक, जीरा और का काली मिर्च डालें.

अब हमारा मिक्सड वेजिटेबल सूप बिल्कुल तैयार है.

इसके ऊपर से टेस्ट के लिए हरा धनिया डालकर गरम गरम सभी के साथ सर्व करें.

सीख लिया ना दोस्तों मिक्सड वेजिटेबल सूप कैसे बनाते हैं.

आप इस पोस्ट को एक बार अच्छे से पढ़ कर इसे बनाना जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ही ना भूले.