अंगूर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. अगर हम काले अंगूर की बात करें तो और भी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं

काले अंगूर का जूस बनाने के लिए सबसे पहले हमें काले अंगूर को लेकर साफ पानी से अच्छे से धो लीजिए.

अब इसे एक प्लेट में निकाल लीजिए.

अब मिक्सर जार लेकर इन अंगूरों को इसमें डालिए.

फिर इस जार में चीनी, काला नमक और पानी डाल लीजिए.

अब इन सभी को मिक्सर जार में अच्छे से बारीक पीस लीजिए.

जब हमारे अंगूर अच्छे से पीस जाने पर इसे दूसरे बर्तन में छलनी की सहायता से छान लीजिए.

अब इसे एक ग्लास में निकाल कर कुछ देर के लिए फ्रीज में लगा दीजिए.

थोड़ी देर बाद इस ठंडा ठंडा काले अंगूर का जूस को सर्व करें.

दोस्तो आप भी काले अंगूर के जूस को बनाना एक बार जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूले.