बाजार में हम कभी ब्रेड आमलेट खाते हैं जब हमारा मन कहता है कि क्यों ना हम इसे घर पर बना ले.

ब्रेड आमलेट बनाना इतना आसान है कि इसे बनाने के लिए हमें केवल 20 मिनट का समय लगता है.

इसकी खास बात यह है कि हर कोई इसे आसानी से बना सकता है.

ब्रेड आमलेट बनाने के लिए सबसे पहले हमें अंडों को फोर्ड कर एक कटोरी में डाल दीजिए.

इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्ची, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए.

अब पैन लेकर इस पर थोड़ा तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखिए तेल के थोड़ा गर्म होने पर अंडे के घोल में ब्रेड को दोनों तरफ से लपट दीजिए.

अब थोड़ी देर के बाद इसे पलटा दे दूसरी तरफ भी थोड़ा तेल डाल कर सेके. गैस की आंच को मीडियम ही रखिए.

दोनों तरफ अच्छी तरह से जलने पर ऊपर से चाट मसाला डाल लीजिए.

अब हमारा टेस्टी ब्रेड आमलेट बनकर तैयार है.

दोस्तों आप इस टेस्टी ब्रेड आमलेट रेसिपी को बनाकर एक बार जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें.