क्रिस्पी चटपटा स्वीट कॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले हमें स्वीट कॉर्न के दानों को एक कड़ाही में डालकर इसमें थोड़ा पानी डालकर 4 से 5 मिनट तक गैस पर उबाल लीजिए.

स्वीट कार्न को पानी में से निकाल कर एक बर्तन में रख लीजिए.

फिर इस स्वीट कॉर्न में कॉर्न फ्लावर का आटा, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर इसे अच्छे से मिला लीजिए.

अब एक पैन ले कर इसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गैस पर गर्म होने के लिए रखिए.

तेल के थोड़ा गर्म होने पर इसमें स्वीट कॉर्न डाल कर अच्छे से फ्राई कर लीजिए.

स्वीट कॉर्न के हल्का ब्राउन कलर होने तक फ्राई करें.

अब इसे तेल में से निकाल कर एक टिस्सु पेपर में डाल दीजिए.

अब पैन में हरी मिर्च डालकर फ्राई करें.

फिर इस सीट कौन में काली मिर्च, चाट मसाला, धनिया पत्ता, फ्राई करी हुई हरी मिर्च और नींबू का रस डाल कर  इसे अच्छे से मिला लीजिए.

अब हमारा स्वादिष्ट चटपटा स्वीट कॉर्न बनकर तैयार है. इसे सर्व करके इसका खूब मजा ले.