बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले हमें चने के आटे में पानी या दूध मिलाकर इसका पतला पेस्ट बना लीजिए

इसके बाद एक पैन में घी डालकर गर्म होने के लिए रखी. छन्नी में तैयार किए मिश्रण को डालिए और गर्म घी में अच्छे से फ्राई लीजिए.

अब इसे हल्की आंच पर तब तक फ्राई करें जब तक इनका रंग हल्का ब्राउन न हो जाएं.

घी सूखने के लिए कड़ाई से निकालकर इसे पेपर पर रख लीजिए.

इसके बाद चाश्नी बनाने के लिए एक पान लेकर इसमें पानी और चीनी को मिलाकर गैस पर गरम होने के लिए रखिए

अब इसमें केसर और संतरे का रंग मिलाएं.

अब इस तैयार की गई चाश्नी मैं बूंदी, काजू और इलायची को मिलाकर मिक्स करें.

फिर इसे 10 मिनट बाद ऊपर से थोड़ा गर्म पानी डालें और 1½ घंटे के लिए इसे ढक कर रख दीजिए.

इसको अब हाथों की हथेली पर हल्का घी लगाकर गोल गोल लड्डू तैयार कर लीजिए.

अब हमारे बूंदी लड्डू बंद कर तैयार है.

बूंदी के लड्डू के साथ हम खारा बूंदी या मिक्सर (नमकीन) के साथ मिलाकर खाने से इसका स्वाद का गुण और भी बढ़ जाता है.